December 22, 2024
Havoc of speed in Siswa - सिसवा में रफ्तार का कहरः बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर की मुख्य सड़क पर आज शाम एक तेज रफतार बाइक ने साईकिल सवार को ठोकर मारते हुए बाइक लेकर गिर गया, जिससे साइकिल सवार सहित दो घायल हो गये, घायलों को सिसवा सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टर ने साइकिल सवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Havoc of speed in Siswa - सिसवा में रफ्तार का कहरः बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
Havoc of speed in Siswa

Havoc of speed in Siswa- Bike rider collided with cyclist, condition critical, referred to district hospital

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर की मुख्य सड़क पर गोपाल नगर से आगे हनुमानगढ़ी के पास आज शाम एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया, टक्कर के बाद बाइक भी गिर गयी, इस टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, वही बाइक से गिरने के कारण बाइक सवार युवक के पैर में भी चोटें आयी है।

Havoc of speed in Siswa - सिसवा में रफ्तार का कहरः बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
Havoc of speed in Siswa

इस घटना के बाद घायलों को सिसवा सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टर ने साइकिल सवार की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल साइकिल सवार की पहचान 50 वर्षीय कालजी त्रिपाठी, निवासी मुंडेरा खुर्द, थाना कोठीभार के रूप में हुई है, जो सिसवा मे ही किराये का मकान लेकर रहते है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है, सीएचसी पर भी पुलिस मौजूद रहीे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!