
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्वस्थ नारी व सशक्त परिवार कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन नगर पालिका अध्यक्ष सिसवा श्रीमती शकुंतला जायसवाल व भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक चौधरी के द्वारा किया गया, साथ ही इस कार्यक्रम से सम्बंधित प्रधानमंत्री जी का सम्बोधन संजीव प्रसारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा सभागार में भी किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल के द्वारा बताया गया की सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम दिनांक 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा, इसमें कुल पांच कार्यक्रम होंगे।
आज स्वास्थ्य कैम्प में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० निहारिका सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ०ब्यूटी पांडेय, आयुष डॉ० नंदनी सिंह, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ० शुभ अंभोज, डॉ० जितेन्द्र पटेल, डॉ० राधेश्याम अग्रहरी, डॉ० राजकुमार मौर्या, आयुष डॉ० राजेश गुप्ता, डॉ० टेकेश्वरी खरवार आदि के द्वारा मरीजों को कैम्प में उपचार दिया गया।
स्वास्थ्य कैम्प में 453 मरीजों का उपचार,14 एक्सरे,134 आभा कार्ड,145 पैथालॉजी जाँच, 9 लोगों के द्वारा रक्तदान,11 महिला नसबंदी, 51 महिला ए०एन०सी०, 32 योग बिधि से लोगों को उपचारित किया गया है।
इसके साथ ही आगामी कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार, आयुष्मान ग्राम और आयुष्मान मेला आदि को सेवा पखवाड़ा दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा इसमें रक्तदान शिविर, अंगदान शिविर, अंगदान शपथ और स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया जाएगा। आयुष्मान आपके द्वार के अंतर्गत समस्त लाभार्थियों का लाइन लिस्ट बनाया जाएगा जिनका कार्ड बन गया है उनको वितरित किया जाएगा जिनका नहीं बना है उनका बनाया जाएगा और लाभार्थियों का चिन्हीकरण होगा और क्षेत्र में उसके उपचार प्रक्रिया के बारे में भी समुदाय को अवगत कराया जाएगा ।
आयुष्मान मेला का आयोजन 17 सितंबर से शुरू हुआ है जिसमे गैर संचारी रोगों से संबंधित, क्षय रोग, कुष्ठ रोग से संबंधित,आभा आईडी, मातृ एवं बाल स्वास्थ्य पोषण से संबंधित और स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप कार्यक्रम का आयोजन हर स्वास्थ्य इकाई पर किया जाएगा, आयुष्मान सभा में दिनांक 2 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा पूरे कार्यक्रम में इन्हीं सब विषयों पर चर्चा हुआ।
आज के कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ० ईश्वर चंद विद्या सागर, नगर पालिका सभासदगण के अलावा बीपीएम अविनाश सिंह, बीसीपीएम प्रदीप चौरसिया,फार्मासिस्ट शैलेश पांडेय, राजेश यादव, अभिषेक सिंह, आकाश निगम, शिवानंद उपाध्याय, अजित चौधरी, रमाकांत कनोजिया अन्य स्वास्थ्यकर्मी व नगर पालिका के कई सभासद भी उपस्थित रहे ।