December 23, 2024
सिसवा में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, प्राइवेट अस्पताल का ओटी सील

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर में आज एक निजी अस्पताल में जांच करने पहुची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को सील कर दिया, इस दौरान न ही अस्पताल के संचालक मिले और न ही कोई चिकित्सक।

मिली जानकारी के अनुसार शिकायत पर अपर सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद व सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. ईश्वरचंद्र विद्यासागर की संयुक्त टीम आज गुरूवार की दोपहर सिसवा-घुघली मुख्य मार्ग पर स्थित राजवंशी अस्पताल में जांच करने पहुंची, इस दौरान यहां न तो कोई भी चिकित्सक और न ही अस्पताल संचालक ही मिले।

जांच के दौरान टीम ने अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया जहां जरूरी उपकरण नहीं मिलने पर उसे सील कर दिया गया। टीम ने अस्पताल के रजिस्ट्रेशन से संबंधित अपूर्ण प्रपत्र को कब्जे में लेकर मौजूद कर्मचारियों से जांच पूरी होने तक अस्पताल को संचालित न किए जाने हेतु निर्देशित किया।

इस मामले में अपर सीएमओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सिसवा क्षेत्र में राजवंशी अस्पताल को अवैध रूप से संचालित किए जाने की शिकायत मिली थी। जिस की जांच की गई है। मौके से रजिस्ट्रेशन संबंधित कोई भी प्रपत्र पूर्ण नहीं मिला है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!