
छितौनी-कुशीनगर। छितौनी नगर पंचायत स्थित मेन मार्केट में जनसेवक पवन दूबे द्वारा ” छितौनी का पुनरोत्कर्ष कैसे हो ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट फोरम के चेयरमैन सीए पंकज गांधी जायसवाल रहे, कार्यक्रम में छितौनी नगर के विकास मॉडल पर विस्तृत चर्चा हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ जनसेवक पवन दूबे द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथिगण के स्वागत एवं माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम पर अपना विजन प्रस्तुत करते हुए पवन दूबे ने कहा कि समय आ गया है कि छितौनी नगर के विकास हेतु पुराने मुद्दों से आगे बढ़ा जाए और विकास को नए रूप में रेखांकित किया जाए। छितौनी की कनेक्टिविटी और पर्यटन का बहुआयामी विकास ही इसके विकास के मार्ग प्रशस्त करेगा।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता पंकज गांधी जायसवाल ने अपने उद्बोधन में छितौनी नगर के विकास के लिए अनेक प्रस्ताव दिए।
उन्होंने कहा कि जब तक छितौनी – बगहा – वाल्मिकीनगर ट्राई सिटी मॉडल डेवलप नहीं किया जाता और इनके बीच एलिवेटेड सड़क मार्ग नहीं बनते क्षेत्र का समग्र विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मदनपुर देवी स्थान, पथलेश्वर, पनियहवा, बगहा और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को सम्मिलित कर एक व्यापक पर्यटन क्षेत्र का विकास किया जा सकता है।
उन्होंने पनियहवा में ब्लू इकोनॉमी लागू करने पर जोर देते हुए व्यवस्थित मछली बाजार, मछलियों के संरक्षण और उसे लोकप्रिय उत्पाद के रूप में प्रचारित करने का सुझाव दिया। इस दौरान उन्होंने छितौनी हेतु गन्ना को वन ब्लॉक वन क्रॉप की श्रेणी में रखकर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट हेतु रजिस्टर्ड कराने की भी बात कही। ऑनलाइन मार्केट से स्थानीय अर्थव्यवस्था एवं व्यवसाय को बचाने हेतु उन्होंने छितौनी व्यापार मंडल को डिजिटल इको सिस्टम प्लेटफार्म से स्थानीय बाजार को जोड़ने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय हमदर्द ने स्वागत उद्बोधन किया और छितौनी नगर के पुनरोत्कर्ष हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
आयोजन में प्रमुख रूप से मनोज गुप्ता, मेराज आलम, संजय सिंह, रमेश गुप्ता, आशीष वर्मा, विक्की चौधरी, दीपू सरावगी, किशोर जायसवाल, दिलशाद आदि उपस्थित रहे।