December 21, 2024
पत्रकारों के हक़ की लड़ाई के लिए हमेशा रहूंगा तैयार- सेराज अहमद कुरैशी

मेंहदावल-संत कबीर नगरइंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन संत कबीर नगर/मेंहदावल की एक महत्त्वपूर्ण बैठक एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में मेंहदावल डाक बंगले पर सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार तथा मज़बूती पर चर्चा के साथ संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव गिरिराज सिंह तथा प्रदेश संगठन सचिव पूर्वांचल के.डी.सिद्दीक़ी मौजूद रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए केंद्र सरकार से लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस क़ानून के बन जाने से पत्रकारों पर होने वाले फर्जी मुकदमे से निजात मिलेगी तथा पत्रकारों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न होगा। इस क़ानून के बिना पत्रकारों के निष्पक्षता पर समस्या उत्पन्न हो रही है लोग तरह तरह के फर्जी आरोप लगाकर चौथे स्तंभ का दुरुपयोग कर रहे हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि कोई व्यक्ति पत्रकारिता की आड़ में सियासत करता है तो उसे किसी भी दशा में संगठन का सदस्य कतई तौर पर न बनाया जाय चाहे वह कितना भी क़रीबी क्यों न हो।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव गिरिराज सिंह ने कहा कि आज के समय में पत्रकारों को बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न हो रही है लेकिन इससे डरने की जरुरत नहीं है। आप लोग अपनी लेखनी में निष्पक्षता बनाये रखिये। संगठन हर स्तर से मदद के लिए सैदव तत्पर है लेकिन अपवादों से बचने की जरुरत है।
प्रदेश संगठन सचिव के.डी.सिद्दीक़ी ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए हम सबको सदस्यता अभियान चलाकर निष्पक्ष और निर्विवादित पत्रकारों को संगठन की सदस्यता दिलानी है। संगठन को और मजबूत बनाते हुए पत्रकारों की लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी।

बैठक में प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष मेंहदावल धर्मेंद्र कुमार मिश्र, सुनील कुमार यादव, बेचन प्रसाद यादव, जिला महासचिव विकास अग्रहरी, तहसील महासचिव ईमान करीम अंसारी, धर्मेन्द्र मिश्र, संगठन सचिव अमरेन्द्र पाण्डेय, विधि सलाहकार अनुपम मिश्र, अम्बर बस्तवी, कमलेश कुमार, शिवमूरत लोधी सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!