


सिसवा बाजार-महाराजगंज। किसान आदर्श कन्या महाविद्यालय बेलवा में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ। ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रॉब्लम कमेटी के अध्यक्ष अवधेश चौबे रहे।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनसे पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना व्याप्त हो गई। कार्यक्रम का संचालन उत्साह और गरिमा के साथ किया गया।
इस अवसर पर सहदेव पांडे, मदन किशोर, रामनाथ गुप्ता सहित समस्त पूर्व प्रधानाचार्यगण, महाविद्यालय के प्रबंधक नागेंद्र कुमार मल्ल, प्राचार्य तथा महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।



