December 21, 2024
लुटेरी पुलिसः इंस्पेक्टर, दरोगा और हेड कांस्टेबल सराफा कारोबारी से लूटे 50 किलो चांदी, इंस्पेक्टर समेत दो गिरफ्तार

कानपुर देहात । भोगनीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर, दरोगा और एक हेड कांस्टेबल ने चार दिन पहले कार का पीछा कर जनपद औरैया कोतवाली क्षेत्र में सराफा कारोबारी से 50 किलो चांदी लूट ली। कारोबारी की शिकायत पर औरैया एसपी की सूचना पर देहात एसपी ने गुरुवार देर रात भोगनीपुर कोतवाल के आवास से पूरी चांदी बरामद कर ली। मामले में इंस्पेक्टर अजलपाल व दरोगा चिंतन कौशिक को औरैया पुलिस को सौंप दिया है। जबकि हेड कांस्टेबल फरार हो गया। देर रात इंस्पेक्टर के आवास से 50 किलो चांदी बरामद हुई और औरैया टीम मौके पर आ गई थी, जो इंस्पेक्टर व दरोगा को ले गई है। जबकि हेड कांस्टेबल की तलाश की जा रही है।

Inspector, inspector and head constable looted 50 kg silver from bullion trader, two arrested including inspector

लुटेरी पुलिसः इंस्पेक्टर, दरोगा और हेड कांस्टेबल सराफा कारोबारी से लूटे 50 किलो चांदी, इंस्पेक्टर समेत दो गिरफ्तार

आगरा जाते समय लूटी चांदी
जनपद आगरा के सराफा कारोबारी मनीष सोनी मंगलवार रात चांदी लेकर फतेहपुर से आगरा जा रहे थे। गुप्त सूचना पर भोगनीपुर इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह ने दरोगा चिंतन कौशिक व हेड कांस्टेबल रामशंकर उसके पीछे लग गए और औरैया सीमा में व्यापारी को रोककर चांदी लूट ली और वहां से भाग निकले।कारोबारी ने बुधवार को औरैया पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर एसपी औरैया ने कानपुर देहात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति को जानकारी दी। गुरुवार की देर रात औरैया और कानपुर देहात एसपी खुद बाइक से इंस्पेक्टर के आवास पहुंचे और संयुक्त छापेमारी कर चांदी बरामद कर ली।

लुटेरी पुलिसः इंस्पेक्टर, दरोगा और हेड कांस्टेबल सराफा कारोबारी से लूटे 50 किलो चांदी, इंस्पेक्टर समेत दो गिरफ्तार

एक्सप्रेसवे पर पहले से खड़ी थी सफेद स्कार्पियो
कार चालक जगनंदन पाल चला रहा था। बताया कि रात लगभग 2रू20 बजे जैसे वह लोग बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 244 व 245 के बीच पहुंचे, तभी वहां पहले से ही एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी खड़ी थी। पास पहुंचने पर एक दरोगा वर्दी पहने युवक व एक सिपाही की वर्दी में खड़े युवक ने रोक लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!