July 8, 2024
पॉलिथीन का प्रयोग ना करके कागज़ कपड़े से बने थैले का प्रयोग करें-कुलदीप पाण्डेय

गोरखपुर। पर्यावरण को स्वच्छ व प्रदूषण रहित बनाने हेतु सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर द्वारा जनमानस को जागरुक करने के लिए पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया., जागरुकता अभियान में स्वामी विवेकानंद आदर्श निरूशुल्क पाठशाला के बच्चों ने पोस्टर बैनर लेकर राजेंद्र नगर पश्चिमी मोहल्ले में पालीथिन का प्रयोग न करने की मुहिम चलाएं।

संगठन अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व में बच्चों ने मोहल्लें में जाकर पॉलिथीन का प्रयोग बंद कर कागज कपड़े व जूट से बने थैले व बैग का प्रयोग करने की अपील किये, इस दौरान युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने पॉलिथीन के प्रयोग से होने वाले हानिकारक बीमारियों एवं पर्यावरण दूषित के साथ ही वातावरण के लिए भयावह खतरे को बताया तथा कहे कि पॉलिथीन का अधिक उपयोग मानव जीवन व पशु-पक्षियों के जीवन के लिए अत्यधिक नुकसानदायक है,उसको जलाने पर जो धुंआ निकलता है कैंसर अस्थमा व दिल का दौरा जैसे भयानक बीमारियों को जन्म देता है. साथ ही सिंगल उपयोग पालिथीन इधर-उधर फेंकने से भी वह आसानी से मिट्टी व जल मे नहीं घुल मिल पाता,जिससे पृथ्वी को नुकसान होता है. देश और समाज को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को जागरूक होकर अन्य प्रकार के थैले का प्रयोग करना चाहिए, हम सभी नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि वातावरण को दूषित होने से बचाएं जिससे आने वाली पीढ़ी भयावह बिमारियों का सामना ना करना पड़े. आज हम सबकी आवश्यकता है कि मिलजुल कर पालिथीन के प्रयोग को कम करके स्वच्छ भारत के निर्माण में सहयोगी बने.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!