December 22, 2024
Interim Budget 2024: आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खबर, मुफ्त इलाज की सौगात

Interim Budget 2024 नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतिम अंतरिम बजट Interim Budget पेश किया जिसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं और सहायिका को भी इस योजना का लाभ दिए जाने की घोषणा की गई है, अब तक इन्हे इस योजना का लाभ इन्हे नहीं मिलता था लेकिन इस घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश में काम करने वाली 5 लाख 57 हजार 302 आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं और सहायिकाएं अब इस योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकेंगी।

Interim Budget 2024: आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खबर, मुफ्त इलाज की सौगात

Interim Budget 2024: Big news for Anganwadi and Asha workers, gift of free treatment

बताते चले कि उत्तर प्रदेश में इस समय 1 लाख 67 हजार 506 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और इतनी ही सहायिकाओं की संख्या है। इनके अलावा करीब दो लाख आशा कार्यकर्ता भी काम कर रही है । इस योजना में लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का मेडिकल इंश्योरेंस दिया जाता है।

Interim Budget 2024: आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खबर, मुफ्त इलाज की सौगात

आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने के बाद अब आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता भी योजना में सूचीबद्ध सरकारी और सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगी। इस योजना के तहत कोरोना, कैंसर, किडनी, हार्ट, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना ट्रांसप्लांट, निरूसंतानता, मोतियाबिंद जैसी कई गंभीर बीमारियों का मुफ्त में इलाज हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!