
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा खुर्द मे आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस International Yoga Day के अवसर पर योग शिक्षक के उपस्थिति में विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी गण ने अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग किया।
प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने कहा कि योग के महत्व और स्वास्थ्य लाभों के बारे में लोगों को जागरूप करने के लिए प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता हैं। योग व्यायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार है, जिसके माध्यम से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन, मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। यही कारण है कि योग से शारीरिक व्याधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती है। शरीर को निरोग रखने के लिए योग का महत्वपूर्ण योगदान है। इसे प्रतिदिन करना चाहिए जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा l
इस अवसर पर संजय सिंह, शिव शंकर,महंथ उपाध्याय , प्रदीप कुमार सिंह, आलोक त्रिपाठी,सुनील, उमेश यादव,आलोक कुमार,अफजल खान ,अमित कुमार आदि शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे l