January 22, 2025
IPL Sugar Mill Siswa- गन्ना किसानों के लिए खुशी की खबर, आईपीएल चीनी मिल ने किसानों के खातें में भेजा 10.24 करोड़ रुपए

IPL Sugar Mill Siswa- Good news for sugarcane farmers, IPL Sugar Mill sent Rs 10.24 crore to the accounts of farmers.

IPL Sugar Mill Siswa सिसवा बाजार-महराजगंज। आईपीएल सिसवा बाजार चीनी मिल IPL Sugar Mill Siswa द्वारा 6 मार्च तक खरीदे गए गन्ने का कुल भुगतान 81 करोड़ 90 लाख रुपए किसानों के खाते में भेजा है।

IPL Sugar Mill Siswa- गन्ना किसानों के लिए खुशी की खबर, आईपीएल चीनी मिल ने किसानों के खातें में भेजा 10.24 करोड़ रुपए

आईपीएल चीनी मिल के यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी व प्रधान प्रबंधक गन्ना कर्मवीर सिंह ने अवगत कराया है कि चीनी मिल ने 22 फरवरी से 6 मार्च तक खरीदे गए गन्ने का 10 करोड़ 24 लाख रुपए के साथ 81 करोड़ 90 लाख रुपया किसानों के खाते में भेज दिया गया है साथ ही किसानों से अनुरोध किया है की बसंत कालीन बुवाई बीज शोधन के उपरांत एवं भूमि उपचार करने के बाद ही करें ताकि अच्छी उपज और स्वस्थ गन्ना प्राप्त हो, बीज शोधन की दवाई चीनी मिल कार्यालय से किसान भाई निशुल्क प्राप्त कर लें भूमि शोधन के लिए सहकारी गन्ना विकास समिति सिसवा बाजार से ट्राइकोडर्मा प्राप्त कर 5 किलो प्रति एकड़ की दर से उपयोग करने से भूमि जनित रोगों से छुटकारा मिल जाता है गन्ना प्रबंधक ने यह भी बताया की चीनी मिल परिक्षेत्र के समस्त गन्ने की पेराई करने के उपरांत ही चीनी मिल अंतिम रूप से बंद होगी ,किसान भाई पर्ची प्राप्त करने के बाद ही अपने गन्ने की कटाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!