December 22, 2024
ISI की हसीना के चक्कर में फंसा लिपिक, गोपनीय दस्तावेज भेजने के आरोप में गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंट के हनीट्रैप में आकर भारत के सरकारी गोपनीय दस्तावेज भेजने के आरोप में मुजफ्फरपुर जिला के कटरा रजिस्ट्री कार्यालय के लिपिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी रवि चौरसिया रक्षा मंत्रालय के भारी वाहन निर्माण कारखाना आवाडी, चेन्नई में तैनात था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने लिपिक को गिरफ्तार कर लिया है।

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने शनिवार को बताया कि लिपिक जब भारी वाहन कारखाना में कार्यरत था तब वह गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट को शेयर करता था। लिपिक के पास से मोबाइल के साथ ही मेमोरी कार्ड जब्त किया गया है। इसके साथ ही कई गोपनीय सूचनाओं को सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार लिपिक की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए आईएसआई की महिला एजेंट से हुई थी। प्रेमजाल में फंसकर उसने अपने मोबाइल से तस्वीर और गोपनीय दस्तावेज आईएसआई एजेंट को दिया था। इसके बदले में एसबीआई अकाउंट में उसने ऑनलाइन पैसे भेजे थे।

जयंतकांत ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लिपिक से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी की सूचना सुरक्षा एजेंसी को दे दी गई है। आरोपी बिहार के मुंगेर के नया गांव जमालपुर का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!