December 23, 2024
July 2023 - इस माह 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI की ओर से जारी बैंक छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार जुलाई महीने July 2023 में कुल मिलाकर 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार को मिलनेवाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इनमें से कुछ छुट्टियां स्थानीय त्याहारों के हिसाब से सीमित राज्यों में ही लागू होंगी। अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें।

July 2023 – Banks will remain closed for 15 days this month

बंद रहेंगे बैंक

घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
अगर आपको July 2023 में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो उसे तुरंत निपटाने में ही समझदारी है, आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट देखें तो साप्ताहिक अवकाशों के अलावा 05 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी जयंती, 06 जुलाई को एमएचआईपी डे, 11 जुलाई को केर पूजा, 13 जुलाई को भानु जयंती, 17 जुलाई को यू तिरोट सिंग डे, 21 जुलाई को द्रुक्पा त्शे-जी, 28 जुलाई को आशूरा और 29 जुलाई को मुहर्रम (ताजिया) की छुट्टियां घोषित की गईं हैं। ऐसे में इन तिथियों को ध्यान में रखकर ही आप बैंक जानें का प्लान करें अन्यथा बैंकों की ऑनलाइन सेवाओं की मदद लें, ये सेवाएं छुट्टियों के दौरान भी जारी रहेंगी।

बंद रहेंगे बैंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!