
खड्डा-कुशीनगर। स्थानीय नगर स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय में श्रावण मास एवं रक्षाबंधन के अवसर पर कजरी महोत्सव एवं रक्षाबंधन मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में महाविद्यालय के एम्प्लॉयमेंट एंड इंटरप्यूर्नशिप सेल के तत्वावधान में कार्यकुशल एवं प्रशिक्षित छात्राओं द्वारा हस्तनिर्मित राखियों, उपहार, हस्तकला की वस्तुओं, नमकीन, मिष्ठान, पापड़, अंचार आदि का स्टॉल लगाया गया।
मेले का उद्घाटन सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे एवं आगंतुक वरिष्ठ महिलाओं ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के ओशो सभागार में स्थापित शिवमंडपम् में नगर की आगंतुक महिलाओं ने अभिषेक एवं पूजन किया।
इस अवसर पर लोकगायक पवनराज ने दिव्य आरती, भजनों, कजरी एवं लोकगायन की अन्य विधाओं से आगंतुकों को भावविभोर कर दिया।
सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे ने आगंतुक महिलाओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रेषित की। संस्था की उप प्रबंध निदेशक स्वेतलाना दूबे ने इस अवसर पर महिलाओं के लिए अनेक गेम एवं टास्क आयोजित कराए। इसी दौरान मेंहदी कला में पारंगत महाविद्यालय की 20 छात्राओं ने आगंतुक 300 महिलाओं को मेंहदी लगाई।
आयोजन में सावन का झूला सेल्फी प्वाइंट तथा रक्षाबंधन सेल्फी प्वाइंट आकर्षण के केंद्र रहे। कार्यक्रम का संचालन बृजेश उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य दीपक कुमार मिश्र ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
आयोजन में प्रमुख रूप से ज्ञांती सिंह, रंजीता जायसवाल, मीरा गोंड, विमला मिश्रा, पायल भारती, सुचेष्टा गुप्ता, आरती जायसवाल, निशा सिंह, जायदा अंसारी, प्रशंसा राय, चंद्ररूपा कुशवाहा, मीना जायसवाल आदि उपस्थित रहीं।