सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर में केशर भोग रेस्टोरेंट का उद्घाटन 20 अक्टूबर को होगा, जिले व आस-पास में इस तरह का पहला रेस्टोरेंट होगा जहां साउथ इंडियन, भारतीय व्यंजन, शुद्व मिठाईयों के साथ चाट व फुल्की तक मिलेगी और पार्टी, छोटे समारोह के लिए बैंकट हाल भी होगा।
यह जानकारी अशीष टिबड़ेवाल ने देते हुए कहा कि सिसवा नगर के एचडीएफसी बैंक के बगल में 20 अक्टूबर को केशर भोग रेस्टोरेंट का उद्घाटन नन्दकिशोर केडिया द्वारा किया जाएगा, यह रेस्टोरेंट पूरी तरह एयर कंडीशन है और यहां अनुभवी कारीगरों द्वारा साउथ इंडियन, भारतीय व्यंजन, चाइनीज व्यंजन, शुद्व मिठाई, तंदूर, चाउंमिंग, चाट व फुल्की तक मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस के साथ ही छोटे-छोटे कार्यक्रमों के साथ ही पार्टी की बैठकों के लिए यहां बैंकट हाल की भी व्यवस्था है, ऐसे में एही जगह पर जहां बैंकट हाल में पार्टी की जा सकती है वही तरह-तरह के भोजन, फास्ट फूड की भी व्यवस्था है।