September 8, 2024
Khwaja Moinuddin Chishti Ajmeri- सिटी स्टेशन पर अजमेर के ज़ायरीन की रात दिन हो रही आमद, दरगाह पर हाज़िरी देकर हो रहे रवाना

बरेली। ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी Khwaja Moinuddin Chishti Ajmeri का 812 वा उर्स-ए-ख़्वाजा का आगाज़ परचमी रस्म के साथ अजमेर शरीफ में शुरू हो होगा। उर्स में शामिल होने के लिए दुनियाभर के अकीदतमंद अजमेर शरीफ पहुंचना शुरू हो चुके है।

Khwaja Moinuddin Chishti Ajmeri- सिटी स्टेशन पर अजमेर के ज़ायरीन की रात दिन हो रही आमद, दरगाह पर हाज़िरी देकर हो रहे रवाना

मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि नेपाल समेत देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में अकीदतमंद बरेली स्थित दरगाह आला हज़रत पर सड़क व रेल मार्ग द्वारा हाज़िरी देने पहुँच रहे है। सड़क मार्ग द्वारा आने वाले ज़ायरीन की बसों का पड़ाव पुरानी पुलिस लाइन से दूल्हा मिया के मज़ार तक है। सिटी स्टेशन से लेकर दरगाह तक जायरीन से सड़के गुलजार है। ज़ायरीन की आमद रात दिन हो रही है। अकीदतमंदों का दरगाह पर तांता लगा हुआ है। दरगाह पर गुलपोशी,चादरपोशी के बाद ज़ायरीन फातिहा के बाद मुल्क में अमन,खुशहाली और भाईचारे के लिए दुआ कर रहे है।

Khwaja Moinuddin Chishti Ajmeri- सिटी स्टेशन पर अजमेर के ज़ायरीन की रात दिन हो रही आमद, दरगाह पर हाज़िरी देकर हो रहे रवाना

दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) से मुलाकात कर दाखिले सिलसिला हो रहे है। दुआ कराने के बाद ज़ायरीन आगे के सफर पर रवाना हो रहे है। ये सिलसिला 16 जनवरी तक चलेगा। कुल शरीफ 18 जनवरी को होने की उम्मीद है।

Khwaja Moinuddin Chishti Ajmeri- सिटी स्टेशन पर अजमेर के ज़ायरीन की रात दिन हो रही आमद, दरगाह पर हाज़िरी देकर हो रहे रवाना

ज़ायरीन की खिदमत में टीटीएस के हाजी जावेद खान,शाहिद नूरी,मौलाना अबरार उल हक़,नासिर कुरैशी,अजमल नूरी,परवेज़ नूरी,मंज़ूर खां, ताहिर अल्वी,औररंगज़ेब नूरी, मुजाहिद रज़ा,शान रज़ा,तनवीर रज़ा,आलेनबी,इशरत नूरी, नईम नूरी,सय्यद माजिद,शाद रज़ा,सय्यद एजाज़,अब्दुल माजिद खान, साकिब रज़ा, अश्मीर रज़ा,मोहसिन रज़ा, काशिफ सुब्हानी, हाजी अब्बास, अरबाज़ रज़ा, ग्याज़ रज़ा,सुहैल रज़ा,साजिद नूरी,अमान खान,आरिफ नूरी आदि लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!