April 20, 2025
JEE मेन्स में रामप्यारे इंटरमीडिएट कॉलेज के विद्यार्थी कुंदन का हुआ चयन

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित रामप्यारे इंटरमीडिएट कॉलेज के विद्यार्थी कुंदन का हुआ चयन चौरसिया ने JEE मेन्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है । कुंदन ने 93.23 प्रतिशत अंकों के साथ इस परीक्षा को क्वालीफाई कर लिया है ।
विद्यार्थी ने इसी वर्ष बारहवीं की बोर्ड परीक्षा भी दिया है । कुंदन पहले से ही मेघावी विद्यार्थी रहा है । दसवीं की बोर्ड परीक्षा में कुंदन ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद में चौथा स्थान प्राप्त किया था । दसवीं की बोर्ड परीक्षा के उपरांत कुंदन जेईई की तैयारी में लग गया था । विद्यार्थी ने अपनी पढ़ाई करते हुए मैंस की तैयारी भी किया । इसके पहले के प्रयास में भी कुंदन ने क्वालीफाई किया था परंतु प्रतिशत अंक अच्छे नहीं थे जिसका कारण कुंदन ने अपनी अच्छी तैयारी न होने का दिया था ।
इस बार विद्यार्थी ने अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा दिया और बेहद अच्छा स्थान प्राप्त किया । कुंदन का लक्ष्य अब एडवांस को अच्छे अंक के साथ क्वालीफाई करना है । अगर विद्यार्थी जईई एडवांस को क्वालीफाई कर लेता है तो आईआईटी में नामांकन का मौका मिलेगा ।

JEE मेन्स में रामप्यारे इंटरमीडिएट कॉलेज के विद्यार्थी कुंदन का हुआ चयन

विद्यालय के संचालक तथा अन्य अध्यापकों को उम्मीद है कि आने वाले समय में कुंदन चौरसिया बेहतरीन प्रदर्शन करके जेईई एडवांस भी क्लियर करेंगा । कुंदन चौरसिया सोफड़ा के रहने वाले है । इनके पिता परशुराम चौरसिया एक साधारण से किसान है । प्रारम्भ से ही कुंदन ने अपना शैक्षणिक कार्य आरपीआईसी से किया तथा शिक्षा के प्रति अपना अच्छा प्रदर्शन दिया । हाई स्कूल में अच्छे प्रदर्शन के कारण कई मंचों पर विद्यार्थी को सम्मानित किया गया था । इसीलिए हाईस्कूल में ही विद्यार्थी की प्रतिभा देखने को मिल गई थी । कुंदन ने परिणाम आने से पहले ही एडवांस की तैयारी हेतु कोटा जाने का निर्णय ले लिया था और इस समय वह कोटा में बैच ज्वाइन भी कर चुका है। विद्यालय के सभी अध्यापकों को उम्मीद है कि इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा परिणाम में भी कुंदन का अच्छा प्रदर्शन रहेगा ।
विद्यालय के संचालक डॉ पंकज तिवारी के अलावा विद्यालय के इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला, प्रतीक श्रीवास्तव, अरविंद पाण्डेय, आशुतोष उपाध्याय, अनिल कपूर, मनकेश्वर कुमार, मंजेश, सोनू कुमार, प्रिंस, रत्नेश, नागेश्वर, बृजेश यादव, तौसीफ, स्वयं प्रकाश पाण्डेय, नसीम तथा अन्य सभी अध्यापकों ने इस उपलब्धि पर कुंदन को बधाई देने के साथ साथ प्रसन्नता भी जाहिर किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!