Kushinagar, Police, Kushinagar Police, mobile phones,
कुशीनगर। कुशीनगर में जनता के खोये हुए मोबाइल के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया । जिसके क्रम में सर्विलांस सेल की टीम ने कठिन परिश्रम करते हुए 83 अदद विभिन्न कम्पनियों के मल्टी मीडिया मोबाइल सेटों को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की, बरामद किए गए मोबाइल सेटों की कुल क़ीमत लगभग 17,00,000/ रुपये (17 लाख रुपये) है।
बरामद मोबाइल सेटों को पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को पुलिस कार्यालय के सभागार में उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया। बरामद करने वाली टीम मेंउ0नि0 शरद भारती सर्विलांस प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए शम्मी कुमार सर्विलांस सेल, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए सुशील कुमार सिंह सर्विलांस सेल, मुख्य आरक्षी अभिषेक कुमार यादव सर्विलांस सेल,आरक्षी आतीश कुमार सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर शामिल रहे।