January 23, 2025
Kushinagar: अवैध शस्त्र निर्माण करने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध रुप से निर्मित पिस्टल, तमंचा व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

कुशीनगर ! कुशीनगर में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज 2 जनवरी को थाना हाटा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पिपरा शमशान घाट के पास से अवैध रूप से शस्त्र निर्माण करते समय 02 नफर अभियुक्तो में विकास सिंह पुत्र स्व0 दुर्गा सिंह निवासी शिवपुर सहबाजगंज पादरी बाजार थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर तथा वीर बहादुर यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी कुई प्यासी थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध रुप से निर्मित एक अदद पिस्टल 09 एमएम, दो अदद पिस्टल .32 बोर, तीन अदद तमंचा .315 बोर, एक अद्र्धनिर्मित रिवाल्वर, शस्त्र बनाने का उपकरण- 02 प्लास, 06 अदद स्प्रिंग, 02 अदद ट्रिगर गार्ड, 01 अदद ट्रिगर, 02 अदद हैम्बर, अद्र्धनिर्मित एक अदद छीनी छोटी, 02 अदद बडी छीनी, बॉडी कवर, 02 अदद लोहे का खटका अद्र्धनिर्मित, 01 अदद रिपिट, 01 अदद हथौडा, 01 अदद सुम्भी, 01 अदद आरी हेक्सा, 01 अदद हेक्सा ब्लेड, 02 अदद रेती बडी, 01 अदद लोहे का अन्य उपकरण छोटा बडा, 08 अदद लकडी का बेत हैम्बर के लिए, 01 अदद गैस बेल्डींग राड, 01 अदद हवा पंखी मशीन मय लोहे का पाईप, 01 किलो लोहे का कोयला, 01 अदद निहाय लोहे का बरामद किया गया। बरामदगी व गिफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 02/2023 धारा 3/5/7/25(8) आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया !

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर, व0उ0नि0 अखिलेश यादव थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर, उ0नि0 आशुतोष जायसवाल चौकी प्रभारी सुकरौली थाना हाटा जनपद कुशीनगर, हे0का0 विनोद सिंह थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर, हे0का0 रणजीत सिंह थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर, का0 रवीप्रकाश सिंह थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर, का0 सचिन यादव थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर, का0 फैजे आलम थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर, का0 मुकेश कुमार चौहान थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर, का0 अमित वर्मा थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर, का0 अजीत यादव दितीय थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर शामिल रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!