खड्डा-कुशीनग। तहसीलदार ने तहरीर के पर आखिर खड्डा नगर पंचायात अध्यक्ष प्रतिनिधि और ईओं के विरूद्व मामला दर्ज हो ही गया, वैसे भूमि पर अवैध कब्जा का मामला काफी दिनों से चल रहा था।
बताते चले पिछल कुछ सालो से खड्डा नगर पंचायत विवादों को लेकर चर्चा में चला आ रहा है, कभी निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार तो कभी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर विरोध होता रहा है, कस्बे के स्टेशन रोड पर स्थित 1.125 हेक्टेयर भूमि जो आबादी बाजार के नाम दर्ज है, उस भूमि पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा बाउंड्रीवाल करा अवैध कब्जा कर लेने कि शिकायत सभासदों ने किया, मामला हाईकोर्ट तक पहंचा और अतंतः गुरुवार को तहसीलदार दिनेश कुमार की तहरीर पर खड्डा पुलिस ने चेयरमैन प्रतिनिधि नासिर लारी व ईओ देवेश मिश्रा के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।