November 22, 2024
Kushinagar: पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गौ-तस्कर को 7 कि0ग्रा0 अवैध चरस मय चार पहिया वाहन के साथ किया गिरफ्तार, पचीस हजार का है इनामी

कुशीनगर। आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में अवैध मांदक/द्रव्य पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज मंगलवार को दनियाडी बाजार के आगे से प्रभारी निरीक्षक स्वाट सुशील शुक्ला मय टीम व प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेन्द्र कुमार सिंह मय टीम ने मु0अ0स0 126/2021 धारा 3/5ए/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 में वांछित फरार चल रहा 25 हजार रुपये का इनामिया अपराधी/अन्तर्राज्यीय गौ तस्कर शाह आलम उर्फ धोनी पुत्र मोहम्मद जमा सा0 बगरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर मौके से/कब्जे से एक अदद मारुति कार 800 वाहन से लगभग 07 कि0ग्रा0 अवैध चरस (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 37 लाख रुपये) की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की ।

Kushinagar: पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गौ-तस्कर को 7 कि0ग्रा0 अवैध चरस मय चार पहिया वाहन के साथ किया गिरफ्तार, पचीस हजार का है इनामी

जानकारी हो कि अभियुक्त उपरोक्त जनपद कुशीनगर के थाना तरया सुजान व थाना पटहेरवा से वांछित था तथा काफी दिनो से फरार चल रहा था। अभियुक्त के विरुध्द उत्तर प्रदेश के कई जनपदो में गौ तस्करी के लगभग एक दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 108/2023 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र0नि0 राजेन्द्र कुमार सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, निरीक्षक सुशील शुक्ला प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, उ0नि0 आलोक यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, उ0नि0 विपिन सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, सहित चौदह पुलिस कर्ममी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!