February 23, 2025
सिसवा-खड्डा मार्ग पर शव रख कर ग्रामिणों ने घंटों किया प्रदर्शन, हत्या का लगाया आरोप

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध मादक/द्रव्य पदार्थों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वृहस्पतिवार को हनुमानगंज पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पनियहवा रेलवे स्टेशन के पास से तीन अभियुक्तों जयप्रकाश शर्मा पुत्र नन्दलाल शर्मा साकिन बगहा थाना बगहा जनपद प0चम्पारण बिहार, पवन कुमार पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता साकिन गोडियापट्टी थाना बगहा जनपद प0चम्पारण बिहार, तथा मन्टु कुमार पुत्र शम्भू शर्मा सा0 गोडियापट्टी थाना बगहा जनपद प0चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 127 शीशी बन्टी बबली प्रत्येक 200 मि0ली0 देशी शराब (कीमत लगभग 6,000/- रु0) बरामद किया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हनुमानगंज पर मु0अ0सं0 170/22 व 171/22 व 172/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर तीनों को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 देवीलाल यादव थाना हनुमानगंज, का0 दीपक यादव, का0 यशवन्त यादव, का0 अमित यादव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!