पडरौना-कुशीनगर। शहर के ओंकार वाटिका कालोनी निवासी शिवांश रैना पुत्र स्वर्गीय मनोज कुमार रैना एवं स्वर्गीय मधु रैना ने CBSE बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में 97% अंकों के साथ कुशीनगर जिले का नाम रौशन किया है साथ ही अपने स्वर्गीय माता पिता का भी नाम रौशन किया है।
शिवांश अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, अपनी बड़ी बहनों मोनिका एवं मोना रैना और पिता सामान जीजा सिद्धार्थ रोशन को दिया है।