खड्डा-कुशीनगर। खड्डा नगर से सटे मठिया स्थित आर.पी.आई.सी कॉन्वेंट विद्यालय में आज अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणामों की घोषणा बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ की गई। इस अवसर पर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के अनेकों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रतियोगी भावना, आत्मविश्वास और अध्ययन के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था। सम्मान की सूची में कक्षा 10 में प्रथम स्थान पर गुलशन यादव, द्वितीय स्थान पर आरिफ अंसारी, मधु कुशवाहा और तृतीय स्थान पर स्पंदिका सिंह रहीं, कक्षा 9 में प्रथम स्थान पर रितिक राज सिंह, द्वितीय स्थान पर दिव्यांश कुशवाहा और तृतीय स्थान पर अंकिता कुमारी रहीं, कक्षा 8 में प्रथम स्थान पर आलोक कुशवाहा, द्वितीय स्थान पर आयांश कुमार और तृतीय स्थान पर यशिका मौर्या रहीं, कक्षा 7 में प्रथम स्थान पर शौर्य चित्रांश, द्वितीय स्थान पर शशांक कुशवाहा और तृतीय स्थान पर कार्तिक यादव रहें, कक्षा 6 में प्रथम स्थान पर मिहिर देव दूबे, द्वितीय स्थान पर पलक जायसवाल और तृतीय स्थान पर सौगात सरिता रहीं, कक्षा 5 में प्रथम स्थान पर उत्कर्ष कुमार यादव, द्वितीय स्थान पर अनमोल गुप्ता और तृतीय स्थान पर अनन्या यादव रहीं, कक्षा 4 में प्रथम स्थान पर उज्जवल रौनियार, द्वितीय स्थान पर एंजेल मधुप और तृतीय स्थान पर पवन रहें, कक्षा 3 में प्रथम स्थान पर पवन, द्वितीय स्थान पर अनुराग यादव और तृतीय स्थान पर रिया सिंह रहीं, कक्षा 2 में प्रथम स्थान पर युग कुमार गुप्ता, द्वितीय स्थान पर अनव गुप्ता, आन्वी गुप्ता और तृतीय स्थान पर किस्मत खातून रहीं, कक्षा 1 में प्रथम स्थान पर इसनी अग्रवाल, मुफीद अंसारी द्वितीय स्थान पर अभिनव मोदनवाल और तृतीय स्थान पर अर्णव गुप्ता रहें।
इसी के साथ-साथ हर कक्षा से टॉप 5 विद्यार्थियों को स्टार बैच भी दिया गया।
इस सम्मान समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ-साथ शिक्षक गण उपस्थित रहें।




