खड्डा-कुशीनगर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर “नमो नवमतदाता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में पूरे देश के युवाओं को वर्चुअल संबोधित किया, ऐसे में स्थानीय नगर स्थित सरस्वती देवी पी जी कॉलेज में कार्यक्रम को अयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छा़त्राओं ने पीएम मोदी के संबोधन को वर्चुअल सुना।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय, पूर्व विधायक दीपलाल भारती, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा, भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपक मल्ल, प्राचार्य दीपक मिश्रा, सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहें।