
सिसवा बाजार-महराजगंज। रोटरी क्लब निचलौल के तत्वावधान में आज सिसवा नगर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 30 विद्यालयों के 30 उत्कृष्ट अध्यापकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. दूधनाथ गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “शिक्षक ही समाज के वास्तविक निर्माता हैं, जो अपने ज्ञान, संस्कार और अनुशासन से आने वाली पीढ़ियों को दिशा देते हैं।” उन्होंने रोटरी क्लब के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इससे शिक्षा जगत को नई ऊर्जा मिलेगी।
समारोह की अध्यक्षता रोटेरियन मानवेन्द्र सिंह ने की। उन्होंने कहा कि “शिक्षक केवल पढ़ाते ही नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं।” सचिव रोटेरियन अरुण पाण्डेय ने बताया कि रोटरी क्लब सदैव समाजहित के कार्यों के लिए संकल्पित रहा है और भविष्य में भी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में क्लब की गतिविधियाँ जारी रहेंगी।
इस अवसर पर रोटेरियन रजनीश केडिया, ओ. ए. जोशफ, पंकज तिवारी, संजय गुप्ता, विवेक चौरसिया, कृष्ण मुरारी सिंह, फरीद अहमद सहित अनेक रोटेरियन मौजूद रहे। सभी ने मंच से अपने विचार रखते हुए शिक्षकों के योगदान को नमन किया।
सम्मानित अध्यापकों ने इस पहल के लिए रोटरी क्लब निचलौल का आभार जताया और कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और शिक्षकों का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समारोह का संचालन अरविन्द कुमार सरस् ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन रोटरी परिवार की ओर से किया गया।