


खड्डा-कुशीनगर। जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर में आयोजित मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 में आरपीआईसी कॉन्वेंट स्कूल मठिया की छात्रा स्पंदिका सिंह ने मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में गोरखपुर मण्डल के सभी जिलो से विद्यार्थी सम्मिलित हुए थें।
आने वाले 12 सितम्बर को स्पंदिका राज्यस्तर पर प्रतिभाग करने के लिए प्रयागराज जायेंगी। राज्यस्तर के लिए गोरखपुर मण्डल से 2 विद्यार्थियों का चयन हुआ है । यह प्रतियोगिता राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित हुई । इस प्रतियोगिता में भाषण के साथ साथ लिखित और मौखिक परीक्षा भी हुई । इनके विज्ञान शिक्षक सर्वर जी का अच्छा मार्गदर्शन रहा । इससे पहले यह प्रतियोगिता ज़िला स्तर पर हुआ था , जिसमें स्पंदिका सिंह ने ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के संरक्षक महंथ तिवारी , प्रबंधक ई. नीरज तिवारी, सह प्रबंधक धीरज तिवारी, प्रधानाचार्य एसबी सिंह, इंचार्ज सुनील पांडेय व विजय शंकर मिश्रा सहित सभी अध्यापकों ने ख़ुशी ज़ाहिर की ।
