
कुशीनगर। कुशीनगर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर निवेश कटियार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07.09.2025 को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र से 01 टाटा ट्रक संख्या WB 25 D 3928 से तस्करी कर ले जायी जा रही 100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 20 पेटी बीयर (कुल 120 पेटी) के साथ 02 नफर अभियुक्तों 1.रंजन कुमार पुत्र राम जनम राय निवासी अख्तियारपुर कमतौल, पोस्ट आनंद कमतौल, थाना कुर्नी, जिला मुजफ्फरपुर बिहार, 2. सचिन कुमार पुत्र राजेंद्र दास निवासी गंगौलिया, पोस्ट अजीजपुर, थाना सरैया, जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 553/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 111(2)b, बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का विवरण-
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया हम लोगो का एक संगठित गिरोह है। हम लोग अवैध शराब को भिन्न- भिन्न स्थानो से इकट्ठा कर टाटा ट्रक संख्या WB 25 D 3928 में विशेष रूप से बनाए गए गोपनीय बॉक्स में छिपाकर बिहार राज्य ले जाते हैं और चोरी छिपे बिहार में ले जाकर इसे ऊंचे दामों पर बेचकर अधिक धन अर्जित करते है ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 553/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 111(2)b बीएनएस थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
- 1-रंजन कुमार पुत्र रामजनम राय निवासी अख्तियारपुर कमतौल, पोस्ट आनंद कमतौल, थाना कुर्नी जिला मुजफ्फरपुर, बिहार
- 2-सचिन कुमार पुत्र राजेंद्र दास निवासी गंगौलिया, पोस्ट अजीजपुर, थाना सरैया, जिला मुजफ्फरपुर
बरामदगी विवरण- (वाहन सहिंत कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये)
- 1-100 पेटी अग्रेजी शराब (आफिसर्स च्वाईस फ्रूटी 180 ml )
- 2-20 पेटी बीयर किंगफीशर शराब
- 3- 01 अदद टाटा ट्रक संख्या WB 25 D 3928
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम-
- 1-प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
- 2-उ0नि0 सचिन दिवाकर थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
- 3-उ0नि0 चन्दन मौर्य थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
- 4-हे0का0 विजय किशोर सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
- 5-का0 चन्दन यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
- 6-का0 धर्मेन्द्र चौहान थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
- 7-का0 गोविन्द यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर