


खड्डा-कुशीनगर। भारतीय टीम की बैडमिंटन स्टार , ओलंपिक मेडल विजेता , पद्मभूषण साइना नेहवाल के हाथों ई. नीरज तिवारी को सम्मानित किया गया । यह आयोजन दिल्ली स्थित पाँच सितारा होटल हयात् में किया गया । RPIC कॉन्वेंट स्कूल को अपने बेहतर प्रदर्शन के कारण बेस्ट स्कूल ऑफ़ द ईयर का अवार्ड मिला ।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने गोरखपुर महोत्सव में विज्ञान प्रतियोगिता में पूरे मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था , इस आयोजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया साथ ही साथ अनेकों जिलास्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्थान बनाया , अभी 2 दिन पहले विद्यालय की छात्रा स्पंदिका सिंह ने विज्ञान संगोष्ठी में मण्डल प्रथम स्थान प्राप्त किया और मंडल का नेतृत्व करते हुआ प्रदेश स्तर के लिए प्रयागराज जाएँगी , विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थी आलोक कुशवाहा और यशिका मौर्या की टीम ने मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था । साथ ही साथ विद्यालय के विद्यार्थियों ने अनेकों उपलब्धियाँ प्राप्त की है ।
इस बड़ी उपलब्धि पर कुशीनगर के लोकप्रिय सांसद विजय दूबे, खड्डा के विधायक विवेकानंद पांडेय, चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा व ज़िला समन्वयक विष्णु प्रभाकर पांडेय ने ख़ुशी ज़ाहिर की। साथ ही साथ विद्यालय के संस्थापक महंथ तिवारी, प्रबंधक नीरज तिवारी, सह प्रबंधक धीरज तिवारी, प्रधानाचार्य एस. बी. सिंह, इंचार्ज सुनील पांडेय, विजय शंकर मिश्रा, उप प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार, संजीव कुमार, भानु प्रताप सिंह, राहुल जयसवाल, अभिषेक रौनियार, चंद्रेश चौधरी, राहुल दुबे, सुजीत कुमार, सुब्रत मंडल, सोमनाथ कसौधन, सकलैन अहमद, इज़हार अंसारी, शुभम् मोदनवाल, जोखू प्रसाद, चन्द्रभान यादव, आयुष जायसवाल, सरवर, अंकुर शुक्ला, इन्द्रपाल यादव, महेश्वर दूबे, अनुपमा सिंह, रेशु राय, खुशबू रौनियार, दिव्यांशी केडिया, शालिनी सिंह, नम्रता शुक्ला, प्रियंका श्रीवास्तव, अंजू सिंह, प्रचिता शर्मा, तनु मिश्रा, आँचल शुक्ला, काम्या जयसवाल, अर्पिता सोनी, स्वाति मिश्रा, शिवांगी केसरी, मोनिका तिवारी, ख़ुशी राय, शिवानी चौबे सहित पूरे विद्यालय परिवार में ख़ुशी की लहर है ।
