January 23, 2025
Lok sabha Election 2024- क्या सिसवा के विकास का मुद्दा भी उठेगा इस चुनाव में ?

Lok Sabha Election 2024- Will the issue of development of Siswa also be raised in this election?

Lok sabha Election 2024 सिसवा बाजार-महराजगंज। लोकसभा के चुनाव का दौर शुरू हो चुका है, प्रत्याशी जनता से वोट मांगने पहुंचने लगे है ऐसे में क्या सिसवा के विकास का मुद्दा भी इस चुनाव में उठेगा? यह सवाल अब उठने लगा है।

Lok sabha Election 2024- क्या सिसवा के विकास का मुद्दा भी उठेगा इस चुनाव में ?
Lok sabha Election 2024

सिसवा बाजार एक बड़ा व्यापारिक केन्द्र रहा है लेकिन समय के साथ जहां हर क्षेत्र विकास की राहों पर चल पड़ा वही सिसवा बाजार की बात करें तो यहां का विकास आगे नही बढ़ा और तो और समय के साथ व्यापार कम होने लगा, जब भी चुनाव का समय आता है तो जनप्रतिनिधि विकास की बात कहते रहते है लेकिन सिसवा में विकास का कोई असर देखने को नही मिला।

Lok sabha Election 2024- क्या सिसवा के विकास का मुद्दा भी उठेगा इस चुनाव में ?
Lok sabha Election 2024

लोकसभा का चुनाव शुरू होने के बाद जनप्रतिनिधि वोट के लिए जनता से जनसम्पर्क करने लगे है ऐसे में अब सवाल उठने लगा है कि क्या इस बार सिसवा के विकास का मुद्दा सामने आयेगा? यह सवाल अब उठने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!