सिसवा बाजार- महाराजगंज। सिसवा नगर स्थित सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज गुरुवार को केरला से आई इसरों की वैज्ञानिक अंजू मैथ्यू ने विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन बड़े ही धूम-धाम से किया।
इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में यह विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से युक्त है जो इस प्रकार के विज्ञान प्रयोग शाला को देकर निश्चित ही एक सराहनीय कार्य किया है। इस संदर्भ में उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यालय एवं प्रयोगशाला नये वैज्ञानिकों के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान करेगा।
बिद्यालय की प्रबंधक बिंसी जोसेफ, डायरेक्टर ओ ए जोसेफ, प्रधानाचार्य व उपप्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह ने बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र,हिंदी प्रवक्ता अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं विज्ञान विभाग के शिक्षक सिंसी पीटर,पुंडरीक गुप्ता, जीना जार्ज व ए बी सर ने अंग वस्त्र देखकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे ने किया।
इस अवसर पर ऑफिस इंचार्ज भुवनेश्वर मिश्र, टीचर सेक्रेटरी धनंजय मिश्र ,मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडे ,गौरी शंकर दुबे ,नितेश श्रीवास्तव,अवनीश मिश्र,अनिल पांडे ,सतीश तिवारी, वर्षा जयसवाल ,रचना जयसवाल,संतोष तिवारी,गंगा दुबे,मनीष श्रीवास्तव,पीके सर, वीरेंद्र त्रिपाठी, रंजना तिवारी, रमा श्रीवास्तव, तमजीद अली, प्रदीप रौनियार, अनूप रौनियार, प्रहलाद प्रसाद,संजय गुप्ता, राधेश्याम, दीप्ति बारिक व भुआल गुप्ता सहित समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।