December 22, 2024
साइन स्मार्ट स्कूल में बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती की हुई पूजा-अर्चना

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा क्षेत्र के सोनवर्षा स्थित साइन स्मार्ट स्कूल में आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माँ सरस्वती जी का गायत्री मंत्र (उच्चारण ) द्वारा विधी-विधान से पूजा- अर्चना कराया गया।

साइन स्मार्ट स्कूल में बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती की हुई पूजा-अर्चना

इस दौरान मैनेजर अश्ववनि चैधरी प्रिंसिपल सिद्वी चैधरी, विद्याथी॔ और सभी अध्यापकगण सम्मिलित रहे, सभी के बीच प्रसाद व कापी, कलम का वितरण कर माँ सरस्वती जी का आशि॔वाद लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!