
अंजू गुप्ता की रिपोर्ट
ठूठीबारी-महाराजगंज। निचलौल तहसील के लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी क्षेत्र से व्यापक पैमाने पर हो रही तस्करी के लिए रिपोर्टिंग करने जा रहे क्षेत्रीय पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार/धमकी के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है। वही इस घटना से अक्रोशित पत्रकारों ने शुक्रवार की दोपहर लक्ष्मीपुर खुर्द बॉर्डर पहुंच तस्करी के तांडव का जो खुलासा किया था जिसके बाद लक्ष्मीपुर खुर्द पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। वही नेपाली सुरक्षा एजेंसियों के मिली भगत का भी मामला सामने आ रहा है।
इधर अपनी किरकिरी होता देख लक्ष्मीपुर खुर्द पुलिस ने उन्ही तस्करों से 2-2 चीनी रिकवरी दिखाने के लिए सहयोग के तौर पर लेकर ठूठीबारी कस्टम कार्यालय को सुपूर्द कर दिया है, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लक्ष्मीपुर खुर्द व आसपास के लोगो का कहना है कि जब हर रोज डेढ़ सौ से दो सौ पिकअप चीनी तस्करी कर नेपाल भेजी जा रही हो तो 20 बोरी चीनी की रिकवरी समझ से परे है।
दिन बृहस्पतिवार को ठूठीबारी के सम्मानित पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार व जान से मारने की धमकी लक्ष्मीपुर खुर्द के तस्करों को भारी पड़ता दिख रहा है। जहां एक तरफ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन निचलौल तहसील इकाई द्वारा संबंधित तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया वही दूसरी तरफ एसोसिएशन के पत्रकारों ने लक्ष्मीपुर खुर्द व आसपास के तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। जिसके क्रम में दिन बृहस्पतिवार को लक्ष्मीपुर खुर्द बॉर्डर पर तस्करों का खुला तांडव देखा गया।
लक्ष्मीपुर खुर्द के मकानों में अवैध रूप से डंप किए गए चीनी को तस्करों ने आनन फानन में दिन के उजियारे में सुरक्षा एजेंसियों की मौजूदगी में बेखौफ नेपाल भेजते पाए गए वही नेपाली क्षेत्र में तैनात सशस्त्र प्रहरी के जवानों को लाइन देता देखा गया। पत्रकारों के कैमरे से बचने के लिए सुरक्षा में लगे जवानों में भी भगदड़ सी मच गई। वही संगठन के पदाधिकारियों ने आरोपी तस्करों की गिरफ्तारी तक इस मुहिम को चलाने की ठान ली है। अब ऐसे में जनपद के तेज तर्रार कप्तान इस पर किस प्रकार की कार्यवाही करते है सभी की नजर उसपर टिकी हुई है।