सिसवा बाजार-महराजगंज। मझौली राज परिवार के वंशज देवेंद्र प्रताप शाही उर्फ बब्बूशाही के निवास स्थान बरियारपुर कोठी में समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान के अंतर्गत निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती जूही सिंह जी की उपस्थिति में 300 लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया तथा एक सभा का आयोजन देवेंद्र प्रताप शाही के नेतृत्व में किया गया, जिसको संबोधित करते हुए शाही जी ने कहा कि हम जन्म से ही समाजवादी हैं तथा समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए संघर्ष करता रहा हूं और करता रहूंगा।
वरिष्ठ समाजवादी नेता सुनील सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग बताएं क्या बेरोजगारी दूर हुई किसानों की आय दोगुनी हुई अरे ये झूठे लोगों की सरकार है 2024 में इन्हें हटाइए समाजवादी पार्टी को जीताइ।
निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती जूही सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों को भाजपा सरकार ने छला है चाहे राशन हो, बेरोजगारी हो, गैस हो, किसान हो ,पेट्रोल डीजल के दाम हो, पेंशन हो, बालिकाओं के लिए साइकिल हो ,अन्य सारी योजनाओं को समाप्त कर दिया तथा झूठा सपना दिखाकर सत्ता में आए इन्हें हटाना होगा।
इस अवसर पर राजेश यादव पूर्व जिलाध्यक्ष, तसव्वर हुसैन, शैलेश सुल्तानिया, भोला यादव ,चमन आरा राइनी जी ,राधेश्याम मौर्य सहित तमाम सपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।