महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 03 अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से जनपद कुशीनगर व जनपद महराजगंज से चोरी की गयी 08 मोटरसाइकिलें व दो अदद मोबाइल एन्ड्रायड बरामद किया गया, साथ ही साथ अग्रिम विधिक कार्रवाई व विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।
संक्षिप्त विवरण
दिनांक 09.12.2022 को थाना कोतवाली पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम देखभाल क्षेत्र/रात्रिगस्त व रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति के उद्योग चौराहा के पास मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चोरी करने एवं बेचने वाले गिरोह के कुछ सदस्य चोरी के मोटरसाइकिलों को नेपाल ले जाकर बेचने के फिराक में हैं, जो पनेवा गाँव के रास्ते गबडुआ नहर पुल की ओर जाने वाले हैं, यदि जल्दी किया जाए तो पकङे जा सकते हैं । इस सूचना पर विश्वास कर मौजूद अधि0/कर्मचारी गण को प्रकरण बताकर गबडुआ नहर पुल के पास छिप कर आने वाले व्यक्ति/वाहन चोरों का इन्तजार करने लगे कुछ देर बाद धनेवा धनेई के तरफ से दो मोटरसाइकिल पर कुछ सवार आते हुए दिखाई दिये, कि लाईट की रोशनी में आने पर मुखबिर द्वारा इशारा कर बताया गया कि साहब ये वही व्यक्ति है जो मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने का काम करते हैं, आने वाले व्यक्तियों के और नजदीक आ जाने पर एकबारगी घेरघार कर आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 07.55 बजे दोनो वाहनों पर सवार कुल 03 व्यक्तियों को पकङ लिया गया ।
पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता और भागने का कारण तथा गाड़ी के संबंध में आवश्यक दस्तावेज की मांग की गई तो अपना नाम क्रमश: शिवा दूबे पुत्र नित्यानन्द दूबे सा0 बरगदवां माधोपुर थाना घुघुली, जनपद महराजंगज उम्र 25 वर्ष, जितेन्द्र गिरी पुत्र महेन्द्र गिरी सा0 लखिमा थरूआ, थाना कोतवाली, जनपद महराजंगज उम्र 20 वर्ष, अमन मिश्रा पुत्र शिवाकान्त मिश्रा, निवासी बरवा चमइनिया, थाना घुघुली, जनपद महराजगंज उम्र 22 वर्ष बताये तथा वाहन के कागजात दिखाने मे कासिर रहे, वाहनों के संबंध में पूछा गया तो अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग संयुक्त रूप से वाहन चोरी का काम करते हैं । चोरी किये गये वाहनो को जनपद में अनजान व्यक्तियों को तथा नेपाल में ले जाकर बेच देते हैं उनसे मिले पैसे आपस में बाँटकर अपना खर्चा चलाते हैं । सावधानी से जामा तलाशी के दौरान 2 अदद मोबाइल व 630 रूपया जामातलाशी से कुल 630 रूपया बरामद हुआ । निशानदेही पर चोरी के कुल 08 मोटर साइकिल बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । जो अमन मिश्रा पुत्र शिवाकान्त मिश्रा, निवासी बरवा चमइनिया, थाना घुघुली, जनपद महराजगंज उम्र 22 वर्ष अन्तर्जनपदीय वाहन चोर है, जो इस गिरोह का सरगना व मास्टरमाइन्ड है ।
बरामदगी
बरामद 08 अदद वाहन मोटरसाइकिल व दो अदद मोबाइल व जामातलाशी के कुल 630 रूपया
वाहन सं0 UP 56 H 0206 स्पेलेण्डर प्लस चेचिस नं0 MBLHA10EZCHA38911, वाहन सं0 UP 56 P 6538 पैशन प्रो चेचिस नं0 MBLJA12ACFGD07363, वाहन सं0 UP 57 R 0461, चेचिस सं0 MBLHA10ASDHF34445 , वाहन सं0 UP 57 AF 5326 चेचिस सं0 MBLHAR201HGF19906, वाहन सं0 UP 57 AB 1740 चेचिस सं0 MBLHA11ATG901096, स्पेले्डर रंग काला बिना नम्बर चेचिस नं MBLHA10EJDHC01046, वाहन सं0-UP 53 BM 6122 इंजन नं0 HA11EFD9M31106, बिना नम्बर रंग काला चेचिस नं0 पहले के अंक टेम्पर तथा बाद में J94A00412
अपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 628/2022 धारा 34, 379, 411, 413, 414, 488, 489 भादवि थाना कोतवाली, महराजगंज, मु0अ0सं0 054/2022 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना कोतवाली, महराजगंज, मु0अ0सं0 636/2022 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली, महराजगंज, मु0अ0सं0 345/2022 धारा 379 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर, मु0अ0सं0 348/2022 धारा 379 भादवि थाना श्यामदेऊरवा जनपद महराजगंज ।
गिरफ्तार करने वाले टीम का विवरण
प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील कुमार राय (एसओजी), प्रभारी निरीक्षक श्री रवि कुमार राय थाना कोतवाली, स्वाट टीम नि0 श्री रामकृपाल सिंह, उ0नि0 दिनेश कुमार चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट थाना कोतवाली, उ0नि0 अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी नगर थाना कोतवाली, हे0का0 विपेन्द्र मल्ल एसओजी, हे0का0 मो0 कुतुबुद्दीन एसओजी, हे0का0 वेदप्रकाश थाना कोतवाली, हे0का0 रामभरोस यादव थाना कोतवाली, हे0का0 विद्यासागर स्वाट टीम, का0 आलोक पाण्डेय एसओजी, का0 रामअशीष यादव एसओजी, का0 हृदयराम यादव एसओजी, का0 आशुतोष सिंह स्वाट टीम, का0 सत्येन्द्र शुक्ला – स्वाट टीम,का0 नितिन कुमार सिंह थाना कोतवाली