सोनौली-महराजगंज। पुलिस, ड्रग्स विभाग व SSB की संयुक्त टीम ने आज मंगलवार को एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित तथा नशीली दवाओं को बरामद करते हुए एक को गिरफ्तार किया, वही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस व 8/21/23 औषधि प्रसाधन सामग्री अधिनियम सहित सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर पुलिस, ड्रग्स विभाग, सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने आज मंगलवार को सोनौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुकरौली में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा जहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा, सिरप, टेबलेट, इंजेक्शन मिला, इस दौरान एक आरोपी को पकड़ कर थाने लाया गया, पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सरफराज खान निवासी ग्राम सुकरौली थाना सोनौली महराजगंज बताया।
इस संबंध में सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह ने बताया पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर ड्रग्स निरीक्षक शिव कुमार नायक, सशस्त्र सीमा बल के 22 वी वाहिनी के निरीक्षक जयंता घोष, सोनौली चौकी प्रभारी अंकित सिंह, भगवानपुर चौकी प्रभारी गंगाराम यादव, वीरेंद्र मणि त्रिपाठी, राणा प्रताप, योगेश्वर पांडे, संजीव कुमार सिंह, उपेंद्र गौड़, मनीष यादव, मनीष सिंह, रामअवतार, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।