December 23, 2024
सिसवा में खाली कराई जाएगी सरकारी जमीन, SDM व EO को निर्देश

DM and SP reached Kothibhar police station, listened to the complaint

सिसवा बाजार-महाराजगंज। कोठीभार थाना परिसर में आज शनिवार को आयोजित थाना दिवस चल रहा था कि अचानक दोपहर लगभग 12 बजे जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ पहुंच गये, इसके बाद उन्होेंने थाना दिवस पर आये फरियादियों की बातों को सुनकर मामलों का त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया, थाना दिवस में कुल 13 मामलों में मात्र एक मामले का डीएम व एसपी द्वारा निस्तारण किया गया।

थाना दिवस में पहुंचे एसपी ने कड़ा रुख अपनाते हुए मातहतों को जमीनी विवाद के मामलों को जल्द से जल्द निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया वही थाने के अभिलेखों का निरीक्षण कर असंतोष ज़ाहिर किया।
इस दौरान एएसपी निवेश कटियार, एसडीएम निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा, सीओ सुनील दत्त दूबे, एसओ राम आशीष सिंह, एसआई उमेश शर्मा, तारकेश्वर वर्मा, पुरूषोत्तम कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!