December 23, 2024
Maharajganj: अचानक महिला थाना पहुंचे एसपी डॉ0 कौस्तुभ, किया निरीक्षण

Suddenly, SP Dr. Kaustubh reached the women’s station, inspected

महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा आज मंगलवार को जनपद के महिला थाना का औचक निरीक्षण किया गया । जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने व पुलिस प्रशासन को चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकियों का औचक निरीक्षण किया जाता रहा है। निरीक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज निवेश कटियार भी उपस्थि रहे।

निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम महिला थाना परिसर में साफ सफाई का जायजा लिया। इसके बाद थाना कार्यालय के समस्त रजिस्टरों जिसमें अपराध रजिस्टर, महिला शिकायत रजिस्टर, परिवार परामर्श की अद्यतन स्थिति के बारे में जायजा लिया गया । आईजीआरएस के निस्तारण में संतोषजनक प्रदर्शन न होने के कारण आईजीआरएस निस्तारण के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया ।

एसपी ने महिला थाना प्रभारी श्रीमती रंजना ओझा को महिला अपराध से सम्बन्धित घटनाओं में गम्भीरता से संज्ञान लेने व मिशन शक्ति व एन्टी रोमियों टीमों द्वारा जनपद में लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही करते रहने का निर्देश दिया गया । महिलाओं में जागरुकता फैलाने व शासन के नारी सशक्तीकरण व बाल कल्याण के कार्यक्रमों के सफल बनाने में योगदान के लिए निरन्तर कार्यवाही करते रहने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण में समस्त महिला थाना के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित मिले तथा सभी को पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके कर्तव्यों से अवगत कराकर निष्ठा के साथ कार्य सरकार को सम्पादित करने का निर्देश दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!