January 23, 2025
Maharajganj: अनियंत्रित बस बाइक सवार को रौंदते हुए चली गयी गड्ढे में, बाइक सवार की दर्दनाक मौत, 18 घायल

Uncontrolled bus tramples bike rider and goes into a pit, painful death of bike rider, 18 injured

पुरंदरपुर-महाराजगंज। गोरखपुर से नौतनवा मुख्य सड़क पर पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर बाईपास के पास बीती रात एक अनियंत्रित बस बाइक सवार को रोकते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस हादसे में जहां बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं बस में सवार 18 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर से सोनौली की तरफ जा रही बस बीती रात लगभग 1ः30 बजे मोहनापुर बाईपास के पास पहुंची कि एक बाइक सवार चपेट में आ गया, बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और नियंत्रित बस सड़क किनारे खाई में चली गई, इस हादसे में ड्राइवर व कंडक्टर सहित आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं, घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!