
सिसवा बाजार-महराजगंज। कोठीभार थाना पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह आज दीपावली के दिन ग्राम खेसरारी पहुंचे और बुजुर्गों व महिलाओं को मिठाई देने के साथ ही बच्चों को फुलझड़ी व फल वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएं दी।
बताते चले अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह आज कोठीभार थाना पहुंचे और दीपवली पर समस्त चौकिदारों को कम्बल व मिठाई देने के बाद ग्राम खेसरारी पहुंचे जहां उन्होंने बुजुर्गों व महिलाओं को मिठाई देने के साथ ही बच्चों को फुलझड़ी व फल वितरित करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। पुलिस की इस पहल की काफी सराहना हो रही है।

इस दौरान कोठीभार थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय भी मौजूद रहे, उन्होंने भी अपर पुलिस अधीक्षक अतिश कुमार सिंह के साथ मिठाई, फुलझड़ी व फल वितरित किया।