December 23, 2024
Maharajganj: आम आदमी पार्टी ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना, नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

निचलौल-महराजगंज। आम आदमी पार्टी के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने 3 सूत्रीय मांगो को लेकर आज तहसील पर धरना दिया और डीएम महराजगंज के नाम सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार निचलौल को दिया।

ज्ञापन में लिखा है कि आवास का शर्वे करने वाले व आवास कि सूची बनाने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाय, वर्त्तमान समय में जो आवास कि सूची बनी है, उसमे दिब्यांगो विधावा महिलाओ तथा पात्रों का नाम नहीं है, इसकी तत्काल जांच करा कर पात्रों, दिब्यांगो व विधवा महिलाओ को आवास दिया जाय और जो आवास की सूची बनी है उसमें 50 प्रतिशत अपात्रों का नाम है, जिनको एक या दो बार आवास मिल चूका है दोबारा उन्हीं लोगों के परिवार में किसी न किसी आदमी के नाम से आवास आ गया है, और जिनके पास झोपड़ी खपरैल व टिनशेट का कच्चा मकान है, उनका नाम आवास की सूची में नहीं है, जिसकी तत्काल जांच करा कर अपात्रों का आवास निरस्त करने व पात्रों को आवास दिया जाए।

धरने में विकलांग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद मौर्या, खुर्सेद मलिक, अतिउल्लाह, सीताराम, विशाल, बबलू, पन्नेलाल, दशरथ, मुस्ताक, सहाबुद्दीन, बलजीत, आशिफ, सरदार, असलम, राहुल, अनिल, इनताज, गीता, कुरैसून, धर्मॉवती, गुड्डी देवी आदि सैकड़ो कि संख्या में लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!