December 5, 2024
Maharajganj: एन्टी रोमियो, हेल्प डेस्क ने स्कूली छात्राओं को हेल्पलाइन 1090 व अपराध से बचने को लेकर किया गया जागरूक

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा रेलवे स्टेशन परिसर में आज शुक्रवार को महिला हेल्पलाइन व हेल्पडेस्क को लेकर जागरूक किया गया,जो जिले के 5 जगह को चिन्हित कर स्कूली लड़कियों को उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी|

इस दौरान वूमेन पावर लाइन के लखनऊ के टीम प्रभारी व अरविंद कुमार व महिला थानाध्यक्ष कंचन राय एंटी रोमियो की मधु सिंह ने महिला संग अपराध 1090, महिला हेल्प डेस्क, एंटी रोमियो, व साइबर क्राइम को लेकर सभी को जागरूक करते हुए बताया गया कि इन सब चीज़ों से बच कर रहे कोई बात हो तो बिना डरे टीम के हेल्पलाइन नम्बर निडर होकर सम्पर्क करें|
कार्यक्रम में महात्मा गांधी इंटर कालेज, प्रेम लाल सिंघानिया, चोखराज समेत अन्य विद्यालय की छात्राओं के साथ उनके अध्यापक मौजूद रहे।

वही महिला थानाध्यक्ष कंचन राय ने बताया यह जो महिला हेल्पलाइन नम्बर है इसको मुख्यालय से प्रचार प्रसार किया जा रहा, हर जनपद में चिन्हित कर यह कार्यक्रम हो रहा , हम लोग हर जगह जा रहे महिलाओं को इकट्ठा कर एंटी रोमियो महिला हेल्प डेस्क के बारे में बता रहे है घरेलू हिंसा, महिलाओं के साथ अपराध, छेड़छाड़ , बाल विवाह, इस तरह की कोई घटना घटित हो उसके निस्तारण के लिए बताया गया|
यह भी बताया गया कि नाम गोपनीय रहेगा और तीन महीने तक इसकी मॉनिटरिंग की जाती है, महिला हेल्पलाइन तो चल रहा लेकिन महिलाएं जागरूक नही हो रही यह कार्यक्रम ग्राउंड लेबल पर चलाकर जागरूक किया जा रहा।

वही थानाध्यक्ष ने कोठीभार एंटी रोमियो मधु सिंह व उनकी टीम को लगातार जागरूक करने के लिए बधाई देते हुए उनको सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य शशिकला सिंह ने बताया कि शानदार कार्यक्रम के लिए सभी टीम बधाई के पात्र है सभी इससे जागरूक होंगे, समाज मे हो रहे अपराध से सभी बचेंगे|

इस अवसर पर महिला थानाध्यक्ष कंचन राय, नीतू वर्मा, महिला हेल्प डेस्क से स्नेहा सिंह वुमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ टीम प्रभारी अरविंद कुमार, अमित शुक्ला, कांस्टेबल हिमांशु राय, हेड कॉन्स्टेबल सिया राम, शशिकला सिंह, पूनम मल्ल, रोशनी केसरी, शुभ्रा सिंह जायसवाल, पूनम सोनी समेत स्कूली छात्राये मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!