March 15, 2025
Maharajganj: ओपन स्टेट ताइक्वांडो चौंपियनशिप में मलवेरी कन्वेंट स्कूल से बच्चों ने लहराया परचम

महाराजगंज। महराजगंज में 14,15,16 अक्टूबर में आयोजित महायोगी गुरु गोरखनाथ ओपन स्टेट ताइक्वांडो चौंपियनशिप में सिसवा बाजार स्थित मलवेरी कन्वेंट स्कूल से 7 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से सृजन शुक्ला, पंसुल सोनी ने स्वर्ण पदक, सृष्टि शुक्ला ने रजत पदक, सांची अग्रवाल (परी) ,अथर्व जायसवाल ने कांस्य पदक जीत का विद्यालय और अपने जिले का नाम रोशन किया, साथ ही अरनव जायसवाल, शिवेश अग्रवाल ने खेल में बेहतर प्रदर्शन किया।

इस जीत पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती शुभ्रा सिंह जायसवाल ने सभी बच्चों को बधाइयां दी और बच्चों को आत्म सुरक्षा ताइक्वांडो खेल का महत्व और आगे और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी । विद्यालय परिवार ने ताइक्वांडो कोच श्री उत्सव शर्मा (स्टार ताइक्वांडो अकैडमी के ब्लैक बेल्ट,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी-कोच) के बेहतर प्रशिक्षण कार्य की सराहना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!