February 4, 2025
Maharajganj: करंट की चपेट में आ गयी मां-बेटी, हुई दर्दनाक मौत

महराजगंज। बिजली जहां जिन्दगी का एक अहम हिस्सा बन चुकी है वही थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित होती है, यही लापरवाही ने आज मां और बेटी की जान ले ली, यह मामला है धानी गांव की, आज बुधवार की दोपहर पंखा चलाने के लिए बोर्ड में स्विच आन करते समय करंट की चपेट में आकर मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई।…

मिली जानकारी के अनुसार धानी गांव की 35 वर्षीय निशा चौधरी आज बुधवार की दोपहर नहाने के बाद हवा लेने के लिए फर्राटा पंखा चलाने के लिए जैसे ही स्विच आन करने पहुंची की करंट की चपेट में गयी और वही तड़पने लगी, इधर 14 वर्षीया बेटी करिश्मा ने जब मां को छटपटाता देखा तो बचाने की नियत से मां को पकड़कर खींचना चाहा कि इसी दौरान पंखा ही उन पर गिर गया और मां-बेटी दोनों करंट की चपेट में आ गईं। जब यह हादसा हुआ उस समय घर में कोई नहीं था, कुछ देर बाद पड़ोस के किसी ने देखा तो शोर मचाया।
शोद के बाद गांव के लोग पहुंचे और एम्बुलेंस से दोनों को सीएचसी भिजवाया जहां डाक्टरों ने मृत बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!