महराजगंज। किसानों के लिए संघर्ष करने वालो किसान नेता व सिसवा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके राजू कुमार गुप्ता को आज एक मामले में पेशी के दौरान न्यायालय ने जेल भेज दिया है, अब उस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी।
बताते चले राजू कुमार गुप्ता लगातार किसानो के समस्याओं को लेकर आन्दोलन करने के साथ ही उनके हक की लड़ाई लड़ते रहे है, ऐसे ही एक आंदोलन के दौरान उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा दर्ज कराए गए एक मुकदमे में आज शनिवार को न्यायालय में पेशी की गयी, इस दौरान न्यायालय ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया है। हालांकि इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी।
राजू कुमार गुप्ता ने कहा कि अगर किसान, मजदूर, शोषित व दबे कुचले लोगों की आवाज़ उठाने में उन्हें जेल होता है तो कोई बात नहीं है। वह क्षेत्र की जनता के लिए संघर्ष करते रहेंगे।