महाराजगंज। गोरखपुर से सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक कार की डिग्गी से लगभग 68 लाख रुपया बरामद किया है, इसके बाद कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई है, वहीं इस मामले की जानकारी जीएसटी विभाग के अधिकारियों को भी दे दी गई है यह पता लगाया जा रहा है कि बरामद रुपया कैसा है और कहां से आया है।
मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर से सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह लगभग 9ः00 बजे कोल्हुई थानाध्यक्ष महेंद्र यादव व एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट सुवीर घोष की टीम ने सनौली की तरफ जा रही एक कार को रोका, कार में केवल चालक बैठा था, जब कार की जांच की गई तो उसके डिग्गी में बैग के अंदर लगभग 68 लाख रूपये भारतीय मुद्रा मिला, कार की डिग्गी से मिले इतने बड़े पैमाने पर रुपए की जानकारी जीएसटी विभाग के साथ ही क्राइम ब्रांच को दी गयी, जीएसटी व क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है और कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।