सिसवा बाजार-महाराजगंज। कोठीभार पुलिस ने आज चोरी की चार बाइकों के साथ एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों के गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं सूर्यबली मौर्य क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में थाना कोठीभार पुलिस द्वारा आज 3 फरवरी की सुबह 6ः20 पर बसूली मोड़ जहदा बाजार से शमजद पुत्र स्वर्गीय इस्तयाक निवासी वार्ड नंबर 4 शाहूजी नगर नौका टोला सिसवा बाजार से 4 मोटर साइकिल बरामद किया है।
इस बात का खुलासा आज कोठीभार थाने पर सूर्यबलि मौर्य क्षेत्राधिकारी निचलौल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया
बरामद मोटरसाइकिल
हीरो पैशन प्रो नंबर यूपी 57R 9087, हीरो एचएफ डीलक्स नंबर यूपी 56AH 2085, हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस नंबर यूपी 56W 8253 व मोटरसाइकिल नंबर यूपी 56क्यू 3455
गिरफ्तार करने वाली टीम
अनघ कुमार चौकी प्रभारी सिसवा, उपनिरीक्षक दुर्गेश सिंह, उप निरीक्षक तारकेश्वर वर्मा, उप निरिक्षक प्रमोद खरवार, हेड कांस्टेबल धर्मपाल, कांस्टेबल पंकज कुशवाहा, कांस्टेबल चंदन गौड, कांस्टेबल कवि कुमार