परतावल-महराजगंज। महराजगंज-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से आज एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची श्यामदेउरवा पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में लग गयी।
मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम परसहिया निवासी 60 वर्षीय राम सुधारे निषाद जो मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते है आज सोमवार की सुबह गोरखपुर मजदूरी करने जाने के लिए पिपरपाती चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रहे थे कि तभी गोरखपुर से महराजगंज की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची श्यामदेउरवां पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में लग गयी।