February 4, 2025
Maharajganj: घूस ले रहे थे लेखपाल साहब, एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया

Maharajganj: Lekhpal sahib was taking bribe, anti corruption team caught red handed

महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड के ग्राम बड़हरा महंत गांव के किसान से दुर्घटना बीमा में क्लेम भुगतान के लिए सही रिपोर्ट लगाने के लिए हल्का लेखपाल को पांच हजार रुपया घूस लेना महंगा पड़ गया, आज बुधवार को नगर क्षेत्र के धनेवा चौराहे पर स्थित एक चाय की दुकान से एंटी करप्शन की टीम ने हल्का लेखपाल का रंगे हाथों पकड़ लिया और पकड़कर कोतवाली ले गए, जहां आरोपित लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनयम के तहत केस दर्ज के लिए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार निचलौल तहसील क्षेत्र के सिसवा विकास खण्ड के ग्राम बड़हरा महंत के किसान राजेन्द्र के बेटे की हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद राजेन्द्र ने किसान दुर्घटना बीमा का लाभ देने के लिए आवेदन किया था। आवेदन पर जांच-पड़ताल के बाद निचलौल क्षेत्र के हल्का लेखपाल से रिपोर्ट मांगी गई है। राजेन्द्र की शिकायत है कि लेखपाल ने सही रिपोर्ट लगाने के लिए आठ हजार रुपये की डिमांड की। पांच हजार रुपये में बात बनी। इससे आहत किसान ने एंटी करप्शन सीआईडी गोरखपुर से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी करप्शन सीआईडी गोरखपुर की ट्रैप टीम सक्रिय हो गई और पीड़ित के साथ सादे वर्दी में एंटी करप्शन टीम जिला अग्निशमन कार्यालय धनेवा-धनेई के चौराहे पर पहुंचे।

बताते है कि पीड़ित को दो हजार रुपये के दो नोट व पांच सौ रुपये का दो नोट दिया। कार्रवाई के लिए इन नोट का नंबर व अन्य ब्योरा टीम ने अपने रिकार्ड में दर्ज कर लिया था। धनेवा-धनेई चौराहे के समीप ही लेखपाल का आवास है, वहां एंटी करप्शन टीम चाय की दुकान में अलग-अलग जगह बैठ कर लेखपाल का इंतजार करने लगी, थोड़ी देर में लेखपाल चाय की दुकान पर पहुंचा और जैसे ही वह किसान दुर्घटना बीमा का सही रिपोर्ट लगाने के लिए पांच हजार रुपए लिया वैसे ही टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया।

एंटी करप्शन टीम द्वारा चाय की दुकान में लेखपाल को पकड़े जाने के बाद दुकान में हड़कंप मच गया, कुछ लोग बीच-बचाव के लिए आगे बढ़े लेकिन जब जानकारी हुई कि एंटी करप्शन टीम है तो लोग हट गये, इसके बाद टीम ने गाड़ी मंगाई और आरोपित लेखपाल को बैठाकर कोतवाली ले गए। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी। टीम ने आरोपित लेखपाल की अर्जित सम्पत्ति के बारे में भी पूछताछ की।
इस दौरान एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक संतोष दीक्षित के नेतृत्व में निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, चंद्रभान मिश्र, दिलीप कुमार ,शैलेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!