सिसवा बाजार-महराजगंज। कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम मुण्डेरी में छठ् घाट की साफ सफाई के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है, इस घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरूष कोठीभार थाना पहुंचे और थाना दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए छठ् घाट निर्माण व साफ सफाई कराये जाने की मांग किया है।
आज दोपहर कोठीभार थाना पर सैकड़ों की संख्य मे महिला व पुरूष ग्राम सभा मुण्डेरी से आये थे और थाना दिवस मे प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उन्होनें लिखा है कि हिरना नाला के किनारे वर्षों से छठ् घाट पर छठ् पूजा कार्य होता आ रहा है, आज जब छठ् घाट की सफाई व निर्माण कार्य हेतु हम सभी सैकड़ों लोग सफाई कर रहे थे तो गोविन्द अपने भाईयों तथा लड़कों के साथ आकर रोकने लगे तथा कहा कि यहां हमारा पट्टा हुआ है, हम लोगों ने समझाया कि भूमिधरी दर्ज कराकर प्रक्रिया से नपवा कर अपना कब्जा कर ले, किन्तु वह हम सब को गालियां देने लगे तथा एक-दो बच्चों पर हाथ छोड़ दिया, कुछ गणमान्य लोगों द्वारा बीच बचाव कर मामला शांत किया गया, इस प्रार्थना पत्र पर सैकड़ों ग्रामिणें के हस्ताक्षर थे।
थाना दिवस में दिये प्रार्थना पत्र में ग्रामिणों ने कहा है कि छठ् घाट की साफ सफाई व निर्माण की अनुमति दी जाए।
अपात्र को पट्टा दिये जाने व पट्टेदार द्वारा उंचे दाम पर दूसरे को जमीन बेचे जाने का लगा आरोप
छठ् घाट के जिस जमीन को लेकर आज विवाद हुआ वह सिसवा से घुघली मुख्य मार्ग के किनाने है ऐसे में इस जमीन का महत्व बढ़ जाता है, वही ग्रामिणों का आरोप है कि यहां जिस को पट्टा किया गया है वह अपात्र है, उनका घर है फिर भी अपात्र होते हुए उन्हे जमीन का पट्टा कर दिया गया, इतना ही नही इस में कई ऐसे भी पट्टेदार है जो पट्टा लेने के बाद दूसरे को उंचे दाम पर बेच चुके है और कई बेचने के फिराक में है।
वैसे पट्टा ऐसे व्यक्ति को दी जाती है जिसके पास रहने के लिए जमीन नही होता है लेकिन यहां तो ऐसे लोगों के नाम पट्टा किए जाने का मामला सामने आया है जिनके पास पहले से रहने के लिए जमीन ही नही है बल्कि रह रहे है और अपात्र होते हुए भी पात्र बन कर जमीन का पट्थ करव लिए और उस पट्टे की जमीन को दूसरे के हाथों उंचे दाम पर बेच दिए।
जांच हो तो खुलेगा मामला
पट्टा लेने के बाद उंचे दाम पर दूसरे के हाथों बेचे जाने का मामला सामने आने के बाद गांव के लोगों ने इस की जांच की मांग की है, गांव के लोगों का कहना है कि अगर जांच हो तो पट्टे की जमीन को उंचे दाम पर बेचे जाने के मामले का खुलासा होगा।